मुंगेर : एके-47 बरामदगी मामले में युवा राजद जिलाध्यक्ष परवेज चांद गिरफ्तार
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/rt-Rzbb6i_8
मुंगेर में एके 47 के मामले में फरार चल रहे राजद के युवा जिलाध्यक्ष परवेज चांद को मूंगेर पुलिस ने उनके घर बरदह गांव से गिरफ्तार कर लिया है. परवेज चांद का नाम एके 47 और 6 मैगजीन की बरामदगी के मामले में अनुसंधान के क्रम में आया था. वही परवेज चाांद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ समर्थको में गुस्सा देखने को मिला, समर्थकों ने थाने में पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए.
उधर, गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सदर एएसपी हरि शंकर कुमार ने कोतवाली थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 334/18 में जिसमे एके 47 के मामले में आमना खातून से पूछताछ के बाद दो एक 47 और 6 मैगजीन की बरामदगी की गयी और इस मामले में कई लोगो को गिरफ्तार किया गया. जिसमे पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में परवेज चांद का नाम आया और इसकी भूमिका पायी गयी.
एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार परवेज चांद अप्रथामिकी अभियुक्त है और बरदह पंचायत के महिला मुखिया के पति भी है. वही एएसपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस अब तक 22 एके 47 की बरामदगी कर चुकी है और इस मामले में जिले के आठ मामले दर्ज है, जिसमे एक मामले में एएनआई जाँच कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक तीन दर्जन से अधिक लोगो को गिरफ्तारी की गयी और इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है.
वहीं परवेज चांद की गिरफ्तारी के बाद जिले में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थको की माने तो उनका कहना है विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को हमारा जनाधार अच्छा नहीं लग रहा है जिसके कारण किसी ना किसी बहाने हमारे लोगो को फ़साने का काम किया जा रहा है.
Comments are closed.