Abhi Bharat

मुंगेर : पति से झगड़ा होने पर महिला ने खाया जहर

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/2W0xGvy_aIE

मुंगेर में पारिवारिक कलह को लेकर एक 35 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्तपताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं महिला के भाई ने पति पर जहर खिलाने का  आरोप लगाया. घटना लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव की है.

बता दें कि खजुरिया गांव निवासी शिवम मंडल की 35 वर्षीय पत्नी गुंजन देवी ने गुस्से में आकर घर में रखे सल्फास की गोली खा ली. वही जब महिला की स्थिति खराब होने लगी तो पति ने स्थानीय प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र धरहरा में भरती कराया. वही महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुंगेर सदर अस्तपताल रेफर कर दिया.

उधर महिला के भाई विनोद ने बताया कि पड़ोसी फोन कर बताया कि आपकी बहन को तीन दिनों से घर में बंद कर उसके पति ने मारपीट किया और आज उसे जहर पीला दिया. उन्होंने कहा कि जानकरी मिलते ही हम प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र धरहरा पहुंचे जंहा बहन का इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि जीजा मेरी बहन को जहर खिलाकर हत्या कर चाहता है.

You might also like

Comments are closed.