Abhi Bharat

मुंगेर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान शुरू, वोटिंग के लिए लोगों की लगी लम्बी लाइन

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/98hY8YdAFeE

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को मुंगेर में अपने नियत समय से मतदान शुरू हो गया. गर्मी के मद्देनजर लोग सुबह-सबेरे ही घरों से निकल मतदान केंद्रों पर लाइन में लगते नजर आए.

बता दें कि जिले के दोनों विधानसभा क्रमश: मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा के कुल 667 बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं महिला बूथ पर महिला मतदान कर्मी एवं महिला पुलिस कर्मियाें को तैनात किया गया है. जिले के सभी 667 मतदान केंद्र पर कुल 5471 दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मुंगेर विधानसभा में 29 तो जमालपुर विधानसभा में 17 व्हील चेयर तथा 12 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हर बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दो वोलेंटियर्स को लगाया गया है।जिले के दोनों विधानसभा को मिलाकर कुल 14 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर एक सौ से अधिक बाइक गश्ती दल का गठन किया गया है. वहीं गंगा नदी में नौ मोटरबोट से गश्ती की जा रही है. इसमें एसडीआरएफ एवं जिला पुलिस के जवान भी शामिल हैं. वहीं नक्सल प्रभावित बूथों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है जबकि दियारा क्षेत्र में घुड़सवार दस्ता की 5 टीम गश्ती कर रही है. नक्सल प्रभावित थानों में बम निरोधक दस्ता को तैनात किया गया है.

लोकसभा एवं जिला स्तर पर की गई है नियंत्रण कक्ष की स्थापना

मतदान से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी एवं सूचना उपलब्ध कराने को लेकर लोकसभा एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिसमें लोकसभा क्षेत्र के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का नंबर 06344-221072 है तथा जिला स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष का नंबर 06344-222108 है. जबकि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में तैनात मजिस्ट्रेट का नंबर 9473191392 तथा पुलिस पदाधिकारी का नंबर 9431455252 है.

You might also like

Comments are closed.