Abhi Bharat

मुंगेर : जमुई लोक सभा के तारापुर में नियत समय से मतदान शुरू

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/-LtSykPguBU

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के तहत मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को अपने नियत समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख छः हजार तीन सौ 42 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले का तारापुर विधानसभा क्षेत्र जमुई लोकसभा सीट के अंतगर्त आती है. ऐसे में जमुई लोकसभा क्षेत्र के लिए किस्मत आजमा रहे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज कोएम में कैद हो जाएगा. तारापुर विस में मतदान के लिए मुंगेर से 116 पोलिंग पार्टी भेजी गई है. जो मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीन को जमुई स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के बाद वापस लौटेगी.

शांतिपूर्ण व सुरक्षित मतदान के लिए तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जिनके नेतृत्व में 28 क्लस्टर प्वाईट बनाए गए हैं. डीएम राजेश मीणा ने सभी को निदेर्शित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा जवान शांति पूर्ण चुनाव कराएगें. साथ ही आम मतदाताओं के साथ उनका व्यवहार विनम्र होना चाहिए. विधि व्यवस्था में किसी तरह के व्यवधान की स्थिति में सुरक्षा बल के जवान कंट्रोल रूम व लोकल थाना को अविलंब सूचना दें. नक्ससल प्रबावित क्षेत्रों के बूथों पर पारमेलट्री फ़ोर्स की व्यवस्था की गयी है.

वहीं तारापुर विधानसभा में 5 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गए हैं जिसमे एक महिला केंद्र भी मतदान बना है. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बैठने के लिए 25-25 कुर्सियां भी हैं. साथ ही मतदाताओं के आने-जाने के लिए केन्द्र के अंदर जमीन पर कारपेट बिछाया गया है और पीने के लिए पानी, बिजली व पंखा आदि की भी व्यवस्था की गई है. मतदान शाम के 4 बजे तक चलेगा.

You might also like

Comments are closed.