मुंगेर : सड़क के ऊपर घर बनाने के विरोध में ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव कर किया प्रदर्शन
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में सदर प्रखंड के सीता कुंडडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पूर्व मुखिया दिलीप मंडल के परिजनों पर सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का आरोप लगा कर प्रदर्शन कर रहे थे.
बता दें कि गुरुवार को सदर प्रखंड के सीता कुंड गांव के सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीणों ने गांव के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार मंडल के परिजनों दिनेश कुमार एवं मनोहर मंडल पर सार्वजनिक रास्ते के ऊपर एक घर से दूसरे घर जाने के लिए छतढलाई कर रास्ता बना लेने के आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों रास्ते दिनेश मंडल एवं मनोहर मंडल का घर है और दोनों घर के बीच गांव के दूसरे छोर की तरफ जाने के लिए 12 फीट का सार्वजनिक रास्ता है. इस रास्ते के ऊपर से दिनेश मंडल एवं मनोहर मंडल ने लगभग 10 फीट की ऊंचाई की संरचना का निर्माण करा दिया है इसके कारण गांव के दूसरे छोर की तरफ रहने वाले ग्रामीणों को यातायात में भारी कठिनाई होगी. उस ओर से होकर कोई बड़ी वाहन नहीं गुजर पाएगी. यहां तक कि ग्रामीणों को बिजली का तार ले जाने में भी कठिनाई होगी. ग्रामीणों का कहना है कि विगत 28 अप्रैल को दिनेश मंडल एवं मनोहर मंडल के द्वारा इस संरचना का निर्माण किया गया है. संरचना बनाने का विरोध करने पर दिलीप मंडल एवं मनोहर मंडल में ग्रामीणों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज भी किया.
ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई तथा पंचायत सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी गई. लेकिन इस दिशा में पुलिस के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
Comments are closed.