मुंगेर : चेहल्लुम जुलूस के दौरान डीजे साउंड की शोर से ड्यूटी पर तैनात दो हवलदारों को हार्ट अटैक, एक की मौत दुसरा बीमार
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में चेहल्लुम जुलूस के दौरान डीजे साउंड के शोर शराबा के कारण डयूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को हार्ट अटैक हो गया. जिसमें एक हवलदार की मौत हो गयी जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना दीनदयाल चौक की है.
दरअसल मामला है कि कासिम बजार थाना क्षेत्र में पदस्थापित हवलदार मो शकिम और पुलिस लाइन में तैनात हवलदार शंकर यादव की डयूटी चेहल्लुम को लेकर शहर में लगायी गयी थी. वहीं बीती रात दीनदयाल चौक के पास ताजिया जुलूस के दौरान शोर शराबा व डीजे की आवाज से दोनों हवलदार को दियुटी के दौरान तबीयत बिगड़ने लगी. दोनों हवलदार की तबीयत बिगड़ते देख डयूटी पर वहां तैनात अन्य जवानो ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां हार्ट अटैक से हवलदार मो शकिम की मौत हो गई वहीं दूसरे हवलदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है.
मृतक हवलदार के परिजनों ने बताया कि सुबह दो बजे पुलिस का फोन आया कि आपके पिताजी का तबीयत खराब है जल्द अस्पताल आइए. बेटे मो तबरेज ने कहा कि जब हम अस्पताल पहुंचे तो पिताजी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया की हार्ट अटैक से मौत हुई है. मृतक हवलदार के पांच पुत्र व तीन पुत्रियां हैं.
वहीं मुंगेर पुलिस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि डयूटी के दौरान दो पुलिस जवानों की तबीयत बिगड़ी जिसमें एक की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार तजिया जुलूस के दौरान तेज ध्वनि के कारण दोनों का तबीयत बिगड़ी.
Comments are closed.