मुंगेर : दो दर्जन अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/mJsDwdF5_mw
मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान दो हथियार तस्करो को करीब दो दर्जन अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण को सम्पन्न कराने को लेकर एसपी गौरव मंगला द्वारा शहर सहित विभिन्न -विभन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान लगया गया. वहीं एसएस टीम द्वार पूरबसराय ओपी थाना क्षेत्र के 5 नम्बर गुमटी के पास वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया. जहां बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को चेकिंग के क्रम में उसके पास से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल 4 देशी पिस्टल के अलग अलग पार्ट्स बरामद किये गए. वही पूछ ताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वाकरपुर निवासी मो अफ़ताब के यंहा से हथियार लिया है जिसके बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाकरपुर निवासी मो अफ़ताब के घर में छापेमारी की गयी. जहां से पुलिस ने 13 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया. वही पुलिस को देखकर अफताब भागने में सफल रहा.
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामले में 23 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया और मो अकरम उर्फ़ छोटू व मो अफरीदी को गिरफ्तार किया गया है जो मुबारकचक और पूरबसराय का रहने वाले है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्करो से पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed.