मुंगेर : महिला ने युवक के चेहरे पर फेंका तेजाब
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में जमीनी विवाद में महिला ने अपने ही रिश्तेदार युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने स्थानीय प्रथामिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के सदर अस्तपताल मुंगेर भेज दिया. घटना लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के हरायचक खजुरिया गांव की है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बता दें कि हरायचक खजुरिया निवासी जवाहर पंडित और योगेंद्र पंडित के बीच कई सालो से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की योगेंद्र पंडित की पत्नी मंतिका देवी ने जवाहर पंडित के बेटे श्याम साहिल के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिसके कारण चेहरा जल गया. वहीं घायल अवस्था में श्याम साहिल को देख परिजन स्थानीय थाना ले गये. जहां थानाध्यक्ष ने उपचार के प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र धरहरा भेज दिया.
घायल युवक के भाई रवि कुमार ने बताया कि कई सालो से जमीनी विवाद चल रहा है और दोनों हिस्सेदार को चार-चार कट्टा हिस्सा मिला था. लेकिन योगेंद्र पंडित के परिवार के सदस्य बार-बार बॅटवारे जमीन के हिस्सा में और अधिक हिस्सा की मांग करते हैं. जिसको लेकर कई बार अंचलाधिकारी व स्थानीय थाना को सुचना दी गयी थी. वहीं आज योगेंद्र पंडित की पत्नी मंतिका देवी और उसका पुत्र रवीश पंडित मेरे खाली जमीन में जबरन पेड़ लगा रहे थे.जिसको देख मेरे भाई ने मना किया लेकिन वो लोग नहीं माने और मेरे भाई के चेहरे पर मंतिका देवी ने तेजाब फेंक दिया. वहीं सदर अस्तपताल के डॉक्टर सोहन लाल ने बताया कि मरीज ठीक है, लेकिन चेहरे पर एसिड अटैक हुआ है. उन्होंने कहा आई सेपेशलिट्स डॉक्टर से जाँच के बाद ही पता चल पायेगा की मरीज के आँखों में अटैक से कुछ तो नहीं हुआ है.
Comments are closed.