मुंगेर : आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरकर युवक की मौत
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में आम तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. वहीं युवक की मौत से मृतक परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया. घटना धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव की है.
बता दें कि धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी धारो महतो मानगढ़ निवासी जवाहर राम के बगीचे में आम तोड़ने गया था. वहीं पेड़ पर से आम तोड़ने के क्रम में वो गिर गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने स्थनीय पीएचसी धरहरा में भरती कराया जहां से बेहतर इलाज के सदर अस्तपताल मुंगेर भेज दिया गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक युबक की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि धारो महतो ने अपने आम के बगीचे में आम तोड़ने के लिए बुलाया था. जहां पेड़ से गिरने से उसकी मौत हो गयी. मृतक आनंदी महतो घर का एक ही कमाऊ सदस्य था और उसके दो लड़के और एक लड़की हैं.
Comments are closed.