Abhi Bharat

मुंगेर : द बर्निंग ट्रेन बनी नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल, आग लगने से ट्रेन की समान ब्रेक व जेनरेटर कार बोगी धूं-धूं कर जली

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/tZfOGQrcev4

मुंगेर में शनिवार को 4055 अप नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्रा मेल द बर्निंग ट्रेन बन गयी. ट्रेन के समान ब्रेक व जनरेटर कार की बोगी में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी ट्रेन धूं-धूं कर जल उठी. गार्ड की सूझबूझ से गाड़ी का वेक्यूम कर किसी तरह उसे रोका गया. वहीं ट्रेन में आग की खबर सुनकर यात्री डब्बों में अफरा तफरी मच गई. इस घटना से जमालपुर-कियूल रेलखंड के बीच कई ट्रेन प्रभावित हुई.

बता दें कि गाड़ी संख्या 4055 अप नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्रा मेल जमालपुर जंक्शन से 9 बजकर 56 मिनट में खुली थी. वहीं दस बजकर 7 मिनट में दशरथपुर स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार को सुचना मिली कि ब्रह्मपुत्रा मेल के समान ब्रेक व जनरेटर कार के बोगी में आग लगी है. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ललन कुमार सूझ-बुझ से गाड़ी को सरोबाग हाल्ट से करीब एक सौ मीटर दूर निमिया टोला के पास गाड़ी को रोका गया. जिसके बाद आग लगी बोगी को अलग किया गया और ट्रेन को दाराथपुर स्टेशन भेज दिया गया.

वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाना व जमालपुर आरपीएफ और जीआरपी सूचना दी गयी. करीब एक घंटे के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बोगी में लगी आग पर काबू पाया. दशरथपुर स्टेशन मास्टर रंजीत कुमार ने बताया कि जब सूचना मिली तो तुरंत सेक्शन कंट्रोल एवं पावर कॉन्ट्रोल को सुचना दी गयी. जिसके बाद बिजली सप्लायी काटी गयी. फिर अग्निशमन विभाग को सुचना दी गयी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा ब्रह्मपुत्र मेल को 11 बजे दशरथपुर स्टेशन से खोला गया.

वहीं एक यात्री राजा ने बताया कि जब हमलोगो को पता चला की ट्रेन में आग लगी है और ट्रैन खड़ी है तो ट्रेन से उतरकर गार्ड बोगी में गए. जहां बोगी में रखे सामन को उतारा और गार्ड ने स्थानीय स्टेशन को सूचना दी.

You might also like

Comments are closed.