मुंगेर : पटना में लाठी चार्ज के विरोध में शिक्षकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में सामान काम सामान वेतन और पटना में प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट के मामले में शनिवार को मुंगेर शिक्षकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च और बिहार सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी. वहीं शिक्षकों ने समहरणालय पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया.
बता दें कि जिले में आज बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले मुंगेर के सैकड़ो शिक्षकों ने शहीद स्मारक से समहरणालय तक पैदल प्रतिरोध मार्च निकाल, और समहरणालय पहुंचकर कर जिलाधिकारी को अपनी मांग पत्र सौंपा. शिक्षक नेता अभिषेक राज ने बताया कि सामान काम का सामान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है. सरकार पुलिसिया बर्बरता से इसे कुचलना चाहती है. इसका उदहारण पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठी चार्ज करना और बेगुनाह शिक्षकों को जेल में बंद करना.
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में मुंगेर सहित पुरे बिहार में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाल डीएम को ज्ञापन सौपा. साथ ही कहा कि अगर सरकार अब नहीं चेती तो सड़क से ले कर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में शिक्षक सरकार को जबाब देगी.
Comments are closed.