मुंगेर : टेम्पू में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में शराब बरामद
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.
बताया जाता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 80 में पुलिस शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय एक टैम्पू चालक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, पर वह भाग नहीं पाया और पुलिस ने चालक को पकड़ टैम्पू की तलाशी ली. टैम्पू की तलाशी के दौरान पुलिस उस समय अचंभे में गई जब बाहर से खाली दिखने वाला टैम्पू के अंदर तहखाना बना हुआ पाया और उस तहखाने में झारखंड निर्मित 850 पीस देशी शराब का पाउच रखा हुआ था.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार टैम्पू चालक भागलपुर जिला के सबौर थाना निवासी दिलीप कुमार है जो साहेब गंज से टैम्पू में शराब के पाउच पैक कर मुंगेर जिला के नौवागढ़ी में सप्लाय करने वाला था. सबसे विडंबना की बात तो ये है कि झारखण्ड के साहेबगंज से बिहार के मुंगेर को जोड़ने वाली एनएच 80 पर कई थाने अवस्थित है और कई चेक पोस्ट भी बने हुए है, पर उन सबको चकमा दे कैसे टैम्पू चालक कई बार शराब की तस्करी कर चूका है.
Comments are closed.