Abhi Bharat

मुंगेर : उलझता जा रहा है सीवान कांस्टेबल स्नेहा मौत मामला, परिजनों ने शव को किसी और का बता लेने से किया इनकार

अमृतेश सिन्हा

सीवान में मुंगेर की रहने वाली महिला कांस्टेबल स्नेहा कुमारी के सुसाइड का केस उलझता जा रहा है. स्नेहा की आत्महत्या को नहीं मानने वाले परिजनों ने शव देखने के बाद उसे पहचानने से इनकार कर दिया है. परिजनों की माने तो पांच दिनों के बाद मिले शव को जब उन्होंने देखा तो पता चला कि यह स्नेहा की बॉडी हैं ही नहीं. परिजनों ने शव को किसी बूढ़ी महिला की लाश करार दिया है. वहीं इसके बाद सीवान पुलिस पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एकबार फिर घंटों एनएच 80 को जाम कर दिया.

बता दें कि मंगलवार को स्नेहा के शव को मुंगेर पहुंचने पर उसे देखने के बाद परिजनों ने शव को लेने से इंकार करते हुए ये कहा कि ये शव स्नेहा की नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने उन लोगों के साथ छल किया है। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी के साथ बलात्कार कर उसका अपहरण कर लिया गया है या तो उसे मार दिया गया है. परिवार वालों ने साफ कहा कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. परिवार वालों ने न्याय की मांग की है. सीवान पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है.

स्नेहा के पिता ने बताया कि स्नेहा जवान थी, खूबसूरत थी, अगर, वह फंदे से लटक कर सुसाइड ही करती तो उसकी जीभ मुंह से बाहर आती या फिर उसकी दोनों आंखे लटक जाती न कि उसके दांत टूट जाते. उन्होंने कहा कि पुलिस जान बूझकर दूसरे शव को सड़ा गलाकर स्नेहा का शव बताकर उन्हें दी. उन्होंने कहा कि शव को पटना में भी न तो फ्रिज में रखा गया, न एयर कंडिशन्ड में और ना ही बर्फ में. वहीं स्नेहा की बहन ने बताया कि उनलोगों को 5 दिन के बाद शव को दिखाया गया और जो शव भेजा गया है वो किसी बूढ़ी महिला का है न कि उसकी बहन का. उसने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर पहले स्नेह के बीमार होने की खबर दी और जब स्नेहा मर चुकी थी तो शनिवार को उसका मोबाइल कैसे किसी और ने रिसीव कर लिया जबकि मामला पुलिस केस का था.

इन्ही सब बातो को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने एनएच 80 को रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी के पास जाम कर दिया. वहीं घंटों जमा रहने के कारण कई वाहन और यात्री फंस गए. जाम को काफी मशक्क्त के बाद पुलिस प्रशासन ने तुड़वाया बहरहाल, स्नेहा मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही का ही कारण था कि पिछले पांच दिनों से यह खबर सुर्ख़ियों में बनी है और सम्भवतः जांच के बाद कई राज से पर्दा उठ सकते हैं.

You might also like

Comments are closed.