Abhi Bharat

मुंगेर : विजयादशमी पर रावण वध कार्यक्रम आयोजित, देखने के लिए पूरा शहर उमड़ा

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/5wlB64clJEs

मुंगेर के ऐतिहासिक पोलो मैदान में विजया दशमी के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रामलीला मैदान दुर्गा पूजा समिति और मारवाड़ी युवा मंच की ओर से विजया दशमी पर पोलो मैदान में रावण वध के साथ साथ जमकर आतिशबाजी की गई. जिसे के देखने के लिए समूचे शहर के लोग पोलो मैदान जुटे.

बता दें कि इस वर्ष 41 फीट का रावण और 30-30 फीट के मेघनाथ और कुंभकर्ण व 5-5 फीट के 11 सैनिकों का पुतला को दहन किया गया. वहीं जमकर आतिशबाजी भी हुई, जिसमें में लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए. पुतला का निर्माण मनिया चौराहा निवासी विनोद राउत द्वारा किया गया. आतिशबाज मो वसीम द्वारा आतिशबाजी की तैयारी की गई थी.

वहीं पोलो मैदान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. डीएम राजेश मीणा एवं एसपी डाॅ गौरव मंगला खुद मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का उद्घटान किये. मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने कहा कि रावण दहन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है.

You might also like

Comments are closed.