मुंगेर : बंद के दौरान उपद्रव, पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित
मुंगेर में नागरिकता संशोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में आज राजद द्वारा बिहार का बंद का आह्वाहन किया गया. वहीं आज जिले में कई जगह इस बिल के विरोध में राजद कार्यकर्ताओ सहित अन्य पार्टियों द्वारा बंद कराया गया.
बता दें कि राजद नेता विजय कुमार विजय और उनके समर्थको द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में बंद कराया गया. इसी दौरान बंद करा रहे समर्थको ने किला परिसर स्थित सरकारी बस स्टेण्ड में खड़ी चार बसों में तोड़ फोड़ की और बसों के शीशे फोड़ दिए. बंद समर्थक इतने में ही नहीं रुके उन्होंने पूरबसराय ओपी थाना क्षेत्र के मिठाई के दुकान में भी तोड़ फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद समर्थको द्वारा तोड़-फोड़ को देख स्थनीय लोग उग्र हो गए और पथराव शुरू हो गया और दो पक्षों में मामला तब्दील हो गया. बंद समर्थको ने कई घरो के छतो पे रोड़े बरसाने शुरू कर दिए और कई घरो के सीसे तोड़ दिए.
वहीं मामला बिगड़ता देख डीआईजी मनु महराज, जिलाधिकारी राजेश मीणा, एसपी गौरव मंगला व उप विकाश आयुक्त प्रशांत सीएच सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानो को बुलाया गया. जिसके बाद कई घंटो की मशक्क्त के बाद अधिकारियो ने लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं डीआईजी मनु महराज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और मामला कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी उपद्रव मचाया है पुलिस द्वारा उसकी जाँच की जा रही है. वहीं डीएम राजेश मीणा ने कहा कि बंद के उपरांत समाप्ति के बाद लोग वापस जा रहे थे जिनपर कुछ असामजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया. जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जो आपराधिक तत्व शामिल है उनको चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्तपताल सहित अन्य जगहों में चल रहा है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.