Abhi Bharat

मुंगेर : लोक सभा चुनाव की तैयारियां पूरी, प्रथम चरण के तहत कल तारापुर में होगा मतदान

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/juEX1KMBuu4

मुंगेर में जमुई लोक सभा क्षेत्र के तारापुर विधान सभा में 11 अप्रैल को पहले चरण के तहत होने वाले लोक सभा चुनाव की जिला प्रसाशन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. स्ट्रांग रूम से ईवीएम और भीभी पेट लेकर पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं नक्ससल प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में पारमेलट्री फोर्सो सहित स्टेट पुलिस की तैनाती की गयी है. सुबह 7 बजे लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

बता दें कि तारापुर विधान सभा में पहले चरण के मतदान को लेकर 324 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमे 140 मतदान केंद्र अतिसंवेदन तथा 52 केंद्रों का नाम बदला गया है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण 8 मतदान केंद्रों का  स्थांतरण अन्यत्र जगह कर दिया गया है. पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तारापुर विधान सभा में कुल वोटर तीन लाख नौ हजार 231 हैं जो कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के किस्मत को ईवीएम में कैद करेगें. बुधवार को विभिन्न मतदान केंद्रों के पोलिंग पार्टी मुंगेर जिला के आरडीएंड डीजे कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से ईवीएम और वीवीपेट को ले पाने गंतव्य की और रवाना हो गए.

वहीं चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मीडिया के माध्यम से लोगों से की अपील. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. तारापुर विधान सभा के हर बूथ पर मदताओं के लिए समुचित वयवस्था की गई है. दिव्यांगों के लिए रैम्प के अलावा महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने आम जन से ये भी अपील किया कि वे निर्भीक हो कर अपने घरों से निकल इस महापर्व को सफल बनाकर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाएं. मतदाताओं की सुविधा के लिए समहरणालय सभा कक्ष में बनाये गए कंट्रोल रूम का नम्बर भी फ्लैश किया ताकि लोगों को मतदान में किसी भी प्रकार की परेशानी हो या जानकारी चाहिए तो वे यहाँ कॉल कर जानकारी प्राप्त सकते हैं.

You might also like

Comments are closed.