मुंगेर : पोल्ट्रीफॉर्म व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली

अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में सोमवार की शाम अपने पोल्ट्री फॉर्म को बंद कर घर के लिए निकल रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. बाएं पैर में गोली लगने से घायल युवक को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चड़ौन गांव में घटी.
बताया जाता है कि आज देर शाम शंभू चौधरी का पुत्र सोनू कुमार अपने पोल्ट्री फॉर्म को बंद करके वापस अपने घर लौट रहा था. घर लौटने के क्रम में किसी अज्ञात अपराधी ने सोनू पर गोली चला दी. गोली सोनू के पैर में लगी और वो वही घायल हो गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज के बाद घर से निकले स्थानीय लोगों ने घायल सोनू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि जिस युवक को गोली लगी है वह एक जदयू के युवा प्रकोष्ठ के नेता का चचेरा भाई है. वही घायल के चचरे भाई जदयू युवा प्रकोष्ठ के नेता कन्हैया ने बताया कि इसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में घायल और उसके परिजनों से पूछ-ताछ प्रारम्भ कर कार्रवाई में जुट गई है.
Comments are closed.