Abhi Bharat

मुंगेर : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के कर्मचारियों से वेतन मद में एनजीओ द्वारा अवैध वसूली मामले में एफआईआर दर्ज

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/emHZHcnp74c

मुंगेर में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में काम कर रहे कर्मचारियों से वेतन मद की राशि से एनजीओ के द्वारा अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई के निदेशक के निर्देश पर विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार के आवेदन पर कोतवाली थाना में एनजीओ के सचिव, सामाजिक कार्यकर्ता और बिचौलिया पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बताया जाता है कि शहर के शादीपुर में सरकार द्वारा विशिष्ट दत्तक संस्थान चलाया जा रहा है. जिसमें लावारिस नवजात को रखने का प्रावधान है. इस संस्था के संचालन की जिम्मेदारी बाल महिला कल्याण नामक एनजीओ को दिया गया है. इस संस्था में काम करने वाले 7 कर्मचारियों ने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रेखा कुमारी के पास शिकायत दर्ज कराया था कि सभी कर्मचारियों का मानदेय खाता पर आता है. जब मानदेय खाता पर आ जाता है तो एनजीओ संचालक व बिचौलिया उससे हजार-दो हजार रुपये जबर्दस्ती वसूल करते हैं. नहीं देने पर नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं. जिसकी जांच करायी गयी.

जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रेखा कुमारी ने बताया की जाँच के दौरान ये मामला प्रकाश में आया की एनजीओ के सचिव, सामाजिक कार्यकर्ता और बिचौलिया के द्वारा कर्मचारियों के वेतन से जबरन एक से दो हजार रूपये वसूले जाते थे. जांच में मामला सही पाये जाने पर सहायक निदेशक के निर्देश पर विधि सह परवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया. जिसमें एनजीओ की सचिव अनिला कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता शबनम कुमारी एवं बिचौलिया शलेंद्र कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.

You might also like

Comments are closed.