Abhi Bharat

मुंगेर : प्रमंडलीय क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में नक्सली दस्तावेज व कारतूस बरामद

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/KMgL2A2OtP4

मुंगेर प्रमंडलीय क्षेत्र के मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिलो के पहाड़ी जंगलो में रविवार को नक्ससलियो व कोबरा बटालियन के बीच घंटो चली मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में दस्तावेज, विभिन्न प्रकार के जिन्दा कारतूस और नक्ससलियो के समान बरामद किये जाने के मामले में डीआईजी मनु महराज ने किया खुलासा. उन्होंने कहा की बरामद दस्तावेज में कई सफेदफोश का नाम आया सामने जो नक्ससलियो के साथ मिलकर लोगो के साथ साफ़ सुथरी छवि बनाकर नक्ससलियो का मदद का काम करता है. उन्होंने कहा की बरामद दस्तावेज के अनुसार जमुई जिला के झाझा को सब जोनल बनाने के तैयारी में थे नक्ससली.

दरअसल, डीआईजी मनु महराज द्वारा मुंगेर प्रमंडलीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नक्ससल प्रभावित जिला लखीसराय जमुई के नक्ससल प्रभावित पहाड़ी जंगलो में कॉम्बिंग ओप्रशन चलाया जा रहा है. वहीं रविवार को विशेष सुचना के आधार पे एक सयुंक्त नक्ससल अभियान के तहत 207 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस द्वारा लखीसराय जिले के मानियारा जंगल में कॉबिंग ओप्रेशन चलाया गया जंहा रविवार दोपहर को कोबरा बटालियन और नक्ससलियो के बीच मुठभेड़ हुआ. घंटो चली मुठभेड़ के बाद नक्ससली भाग खड़े हुए. वही पुलिस ने भारी मात्रा में असलहा,नक्ससल साहित्य, दस्तावेज और नक्ससली समान की बरामदगी की. वही एक नक्ससली मनीष कुमार को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार नक्ससली लखीसरया जिला के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव का रहनेवाला है.

वहीं डीआईजी मनु महाराज ने इस मुठभेड़ का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लखीसराय जिले के मानियारा जंगल मे ईनामी नक्सली अरविंद यादव अपने दस्ते के साथ डेरा डाले हुआ है।वहीं सूचना के बाद कोबरा के कमाडेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ और कोबरा के द्वारा कॉम्बिंग ऑपेरशन चलाया गया. वहीं जैसे ही मानियारा के दुर्गम इलाके में जैसे ही पुलिस पहुँची की नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. वहीं इस मुठभेड़ का पुलिस के द्वारा मुहतोड़ जवाब दिया गया और नक्सली घबराकर वहां से भाग गए. वहीं उन्होंने की इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं और कई जख्मी भी हुए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शव को वो लोग साथ मे लेकर भागने में सफल रहे. पुलिस को घटना स्थल से कई जगह खून के धब्बे भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में नक्सली इस दस्ते में शामिल थे और सभी नक्सली अत्याधुनिक हथियार से लैस थे तथा इस दस्ते में महिला नक्सली भी शामिल थी।उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना स्थल से भारी मात्रा में विदेसी कारतुस, एके 47 के मैग्जीन, दवाइयां, पिट्ठू बैग, मोबाइल, वायरलेस सेट और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं जिसमे नक्सलियों की सारी गतिविधि की जानकारी उसमे शामिल है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से बरामद नक्ससली अरविंद यादव की डायरी में काफी महत्वपूर्ण बातें लिखी गयी है. उन्होंने कहा कि बरामद डायरी में कई सफेद लोगों के नाम सामने आए हैं जो नक्सलियों के लिए काम करते हैं और बाहर सफेदपोश बनकर घूमते हैं. उन्होंने कहा की घटना स्थल पे अरविंद यादव का चश्मा की बरामदगी की गयी साथ ही ऐसे दस्तावेज है जिसमे नक्ससलियो द्वारा नए संगठन बनाने का जिक्र किया गया.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के पास से मिले अहम दस्तावेज में सारी बातों का जिक्र किया गया है और कौन नक्सली किस पद पे तैनात है और उनका क्या कार्य है इन सारी बातों का जिक्र इस दस्तावेज में किया गया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ये पहली मुठभेड़ हुई है और पुलिस जवानों ने इस मुठभेड़ का डटकर सामना किया और नक्सलियों को खदेड़ने में बड़ी सफलता हासिल की.

You might also like

Comments are closed.