Abhi Bharat

मुंगेर : अविश्वास प्रस्ताव में गयी नगर निगम के उपमेयर सुनिल राय की कुर्सी

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/Lm5Y71VrwOo

मुंगेर नगर निगम के उपमेयर सुनिल राय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को जिला संग्राहलय में नगर निगम की मेयर रूमा राज की अध्यक्षता में एक बैठक सह वोटिंग प्रक्रिया आयोजित की गई. जिसमें नगर निगम के कुल 32 वार्ड पार्षदों के द्वारा वोटिंग की गई.

वहीं 13 वार्ड पार्षदों द्वारा इस वोटिंग प्रकिया को गलत बताकर इसका बहिष्कार किया गया. जबकि कुल 32 वार्ड पार्षदों में से 4 वार्ड पार्षदों के वोट को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद 28 वार्ड पार्षदों द्वारा उपमेयर सुनील राय के खिलाफ किये गये वोटिंग के बाद मेयर रूमा राज द्वारा उपमेयर के पद से सुनील राय के हारने की घोषणा की गई.

मेयर ने बताया कि 32 पार्षदों ने उपमेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद आज उपमेयर के खिलाफ वोटिंग करवाई गई जिसमे उपमेयर हार गये. वहीं पार्षद नुशरत प्रवीण ने वोटिंग प्रक्रिया को गलत बताते हुए 13 पार्षदों के द्वारा वोटिंग के बहिष्कार की बातें कही.

You might also like

Comments are closed.