मुंगेर : सीपीआई बिहार के 80 वें वर्षगांठ में वामपंथी छात्र नेता कन्हैया कुमार ने की शिरकत, बीजेपी और पीएम पर जमकर बोला हमला
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में सोमवार को सीपीआई बिहार के 80 वीं वर्षगांठ अवसर पर वामपंथी छात्र नेता सह जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया पहुंचे. कन्हैया ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर भड़ास निकाली. यहाँ तक की अपने भाषण में मिडिया पर भी कटाक्ष करने से नहीं चुके.
मौका था सीपीआई बिहार के स्थापना की 80 वां वर्षगांठ के अवसर पर मुंगेर के नगर भवन में आयोजित सम्मेलन का. इस सम्मलेन में मुख्य वक्ता के रूप में चर्चित छात्र नेता कन्हैया कुमार ने सभा में आये हजारों कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. कन्हैया ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी ने कभी भी स्टेशन पर चाय बेची है तो उन्होंने चाय के बागान में अपनी पीठ पर बच्चे को रखकर काम करने वाली उन माताओं के दर्द को क्यों नहीं समझा तथा उनके उत्थान के लिए कोई कार्य क्यों नहीं किया. कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार झूठ बोलती है तथा झूठ के वजूद पर सत्ता में कायम है. नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा थे लेकिन अब वह गरीब का बेटा नहीं रहे. लेकिन आप गरीब हैं, वह आपके ही टैक्स के पैसे से आपको ही समझाने में लगे हैं. नरेंद्र मोदी एक चाय वाले का बेटा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने 10 उस देश का नेता का नाम बताएं जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया हो, जबकि सीपीआई के में वैसे नेताओं की संख्या सैकड़ों में है.
कन्हैया ने कहा कि देश का इतिहास पलटा नहीं जा सकता है देश का इतिहास भाजपा के खिलाफ था और आगे लिखे जाने वाला इतिहास भी भाजपा के खिलाफ जाएगालाल झंडा लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगा, आपको एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत यह एहसास कराने का प्रयास किया जा रहा है कि आपके सामने नरेंद्र मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. पैसे एवं प्रचार के बल पर आप के लोकतांत्रिक अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है.
Comments are closed.