Abhi Bharat

मुंगेर : हथियारों के जखीरे के साथ चार अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

दिनेश कुमार

मुंगेर में पुलिस और एसटीएफ के सयुंक्त ऑपरेशन में चार अंतर्राष्ट्रीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों के जखीरे को बरामद किया है.

बताया जाता है कि पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी किछ लोग हथियार व कारतूस की तस्करी करते है. जिसके बाद मुंगेर एएसपी हरि शंकर प्रसाद और एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें मुंगेर पुलिस व एसटीएफ पटना के एसओजी की टीम को शामिल किया गया. टीम ने सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव को गिरफ्तार किया. सनोज से पूछताछ  के बाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह के घर पर छापेमारी की. उसके घर से हथियार व कारतूस बरामद किया गया. पुलिस मेटल डिटेक्टर से पता लगा कर अपने साथ ले गयी जेसीबी मशीन से संजीव के आंगन एवं घर के पीछे खुदाई किया गया. खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एके 47, रिवाल्वर, इंसास का मैगजीन और सैकड़ों जिंदा कारतूस के साथ ही निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. छापेमारी खत्म होने के बाद पूरी टीम सनोज यादव के शंकरपुर स्थित घर पहुंच कर छापेमारी की. उसके घर से 250 जिन्दा कारतूस व एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया गया.

बुधवार को प्रेस वार्त्ता कर इसकी जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सनोज यादव और संजीव साह की निशानदेही पर हथियारों की बरामदगी के साथ ही कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी रमण शर्मा व मनिया चौराहा निवासी टुन्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि बरामद हथियारों में एक एके-47, एक सेमी राइफल, एक रेग्युलर पिस्टल, चार रिवाल्वर, एक ऑरिजनल 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन 7.65 एमएम का पिस्टल और 845 जिंदा कारतूस हैं. फिलहाल, सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

You might also like

Comments are closed.