मुंगेर : चार अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन, भारी मात्रा हथियार व उपकरणों के साथ चार गिरफ्तार

अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में नक्सलियों के सरक्षण में अवैध हथियार बनाने के करोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने की छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीं कई निर्मित और अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ चार लोग गिरफ्तार किये गए हैं.
मुंगेर जो कि पहले से अवैध हथियारों के कारोबार में बदनाम रहा है और पुलिस के लाख सख्ती के बावजूद हथियार निर्माता जगह बदल-बदल कर हथियार बनाने में जुटे रहते है. वही आज नक्सल प्रभावित गंगटा थाना के नक्सल क्षेत्र दरियापुर में पुलिस ने पूर्व से हथियार तस्करी के मामले में संलिप्त चन्दन भगत उर्फ़ लादेन के घर छापेमारी कर पुलिस ने चार मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया.
पुलिस ने वहां से तीन निर्मित हथियार, 10 अर्द्ध निर्मित देशी पिस्टल, एक दोनाली बन्दुक, 5 जिन्दा कारतूस और हथियार बनाने के ढेरो उपकरण के साथ चार हथियार निर्माता चन्दन भगत, मो नसीम उर्फ़ डोमू, मो सिराज उर्फ़ मो फिरोज और मो सजमुल उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार किया है. खड़गपुर डीएसपी पोलतस कुमार ने बताया कि चन्दन भगत उर्फ़ लादेन पूर्व से हथियार के धंधे में संलिप्त है और बाकियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
Comments are closed.