मुंगेर : दहेज के लिए पति और ससुराल वालों ने मिलकर नवविवाहिता को खिलाया चूहा मारने वाली दवा
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वाले और पति द्वारा मिलकर चूहे की दवा देने का मामला सामने आया है. चूहे की दवा खाकर मरणासन्न अवस्था में नवविवाहिता को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया है. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव की है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलालपुर निवासी मोहम्मद इलियास अपनी 20 वर्षीय पुत्री सरीना परवीन का शादी घोरघट निवासी मोहम्मद मोहित के पुत्र मोहम्मद मुबारक से डेढ़ साल पूर्व की थी. शादी के बाद पति मुबारक और उसके परिवार के लोग दहेज के लिए सरीना को प्रताड़ित करते थे. वहीं एक माह पूर्व सरीना परवीन से ससुराल वालो ने दहेज में 10 हजार रुपये की मांग करी थी. जिसे नवविवाहिता की नानी आमना खातून दे दिया, लेकिन ससुराल वालों का इससे मन नहीं भरा और फिर से और रुपए की मांग से करने लगए.
वहीं आज सुबह सोए अवस्था में सरीना परवीन को उसे पति सास और देवर ने मिलकर चूहे मारने की दवा पिला दिया. जिसके बाद वह लोग घर छोड़ कर फरार हो गए. वहीं जब सरीना परवीन ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी तो ग्रामीणों ने उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घर आने के बाद सरीना परवीन के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन ससुराल पहुंचे.
Comments are closed.