Abhi Bharat

मुंगेर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार और उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर के सफयासराय ओपी पुलिस ने शनिवार को सिंघिया गांव में छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. मौके से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने संचालक शिवा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिंघिया निवासी शिवा यादव अपने घर में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर रहा है. इसी सूचना के सत्यापन को लेकर सफियासराय ओपी पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. जहां से एक मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया गया.

पुलिस ने मौके पर से एक बेस मशीन, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, एक हैंड ड्रील मशीन, चार अर्धनिर्मित मैगजीन, मैगजीन फर्मा, फाईवर प्लेट, रेली, छेनी, वर्मा व हेक्सा ब्लेड सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने संचालक शिवा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में नयारामनगर (सफियासराय) थाना कांड संख्या 253/19 दर्ज किया गया है.

You might also like

Comments are closed.