Abhi Bharat

मुंगेर : चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण सदर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/9UHMCnLaL3E

मुंगेर सदर अस्तपताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है. जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण 70 वर्षीय मरीज की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर परिजनों ने सदर अस्तपताल में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया. वही गुस्साये परिजनों ने डॉक्टरों से की धक्का मुक्की. इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है.

बता दें कि सदर अस्तपताल में मुफसिल थाना क्षेत्र के 70 वर्षीय वृद्ध कटघर निवासी विजय पासवान घर में स्नान करने के क्रम गिरकर बेहोश हो गये. जिसके बाद आनन -फानन में परिजनों ने सदर अस्तपताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया लेकिन इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं थे. जिसके कारण बिना इलाज के वृद्ध की मौत हो गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

वहीं सिविल सर्जन डॉ परुषोतम कुंमार ने कहा कि इमरजेंसी में तैनात डॉ असीम बिना डीएस को सुचना दिए पटना चले गए थे और डॉक्टर असीम ने बिना बताये डॉक्टर गोबिंद को अपने बदले अपनी जिम्मेदारी सौंप के गए थे. उन्होंने कहा जब मरीज इमरजेंसी में आये तो डॉक्टर गोबिंद भी मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा जब तक डॉक्टर गोबिंद वंहा पहुंचे मरीज की स्थिति दयनीय हो गयी थी और उसकी मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा कि डॉ असीम के ऊपर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.