मुंगेर : प्राथमिकी के 25 दिन बाद भी नहीं हो पायी डीटीओ की गिरफ्तारी, राजद नेता ने डीटीओ के खिलाफ खोला मोर्चा
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/GVomn7mV7QA
मुंगेर में राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव ने मुंगेर डीटीओ पर प्राथमिकी के 25 दिन बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर पुल्स और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
बता दें कि गुरुवार को मंगल मूर्ति पैलेस में राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है उसके संरक्षण में संगठित रूप से वसूली का धंधा जारी है. विगत 4 मार्च को डीटीओ पर एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन प्राथमिकी के 25 दिन बीत जाने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जब कभी डीटीओ से बातचीत की जाती है तो वह कहते हैं कि वह राज्य सरकार के कलेक्शन हेड है वर्तमान समय में आम चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता जारी है. आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही इसके विरोध सड़क पर संघर्ष आरंभ हो जाएगा.
मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह एवं राजद नेता आदर्श कुमार राजा मौजूद थे.
Comments are closed.