मुंगेर : डीआईजी मनु महाराज ने विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल को बताया पहली प्राथमिकता
सन्नी भगत
पटना के एसएसपी से डीआईजी में प्रोन्नति मिलने के बाद तेज-तर्रार आईपीएस ऑफिसर मनु महाराज ने मुंगेर में अपना पदभार ग्रहण किया.
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुये मनु महाराज ने कहा कि मुंगेर मे किसी भी तरह की कोई अापराधिक घटना बर्दाशत नही होगी. अपराधियों को किसी हाल मे नही बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि चैलेंज छोटा हो या बड़ा उसे हर हाल में कबूल करना चाहिए. मुझे मुंगेर प्रक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है और मैंने इसे चैलेंज के रूप में लिया है. अपराध और अपराधियों की यहां कोई जरूरत नहीं है. वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर काम करें नहीं तो पुलिस उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. मुंगेर प्रक्षेत्र के जनता और उसके जानमाल की सुरक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है. अनुशासन और कानून के दायरे में काम करना हमारा फर्ज है. उन्होंने कहा कि मुंगेर हाथियार के मामले में चर्चित है. यहां एके-47 जैसे हथियार बरामद हो चुके है. अवैध हथियार निर्माणत स्करी एवं भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर एके 47 मामले में शामिल लोगों और उसे संरक्षण देने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.
बता दें कि मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी कार्यालय में शुक्रवार की शाम 5:20 बजे डीआईजी मनु महाराज ने पदभार ग्रहण किया. वहां से निकल कर डीआईजी कार्यालय के सभी कक्षों का निरीक्षण किया. जिसके बाद पोर्टिकों में उन्होंने पत्रकारों नसे भेंट की, जहां से वे पत्रकारों के साथ बात करते हुए पैदल ही एसपी कार्यालय के लिए निकल गये. एसपी कार्यालय पहुंचे के बाद उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अपराध के ट्रेंड की जानकारी हासिल किया.
मौके पर मुंगेर एसपी गौरव मंगला, एएसपी हरिशंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन मुख्य रूप से मौजूद रहें.
Comments are closed.