मुंगेर : रंगदारी में पांच लाख रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने होटल कारोबारी को मारी गोली, भागते समय एक अपराधी चढ़ा भीड़ के हत्थे
अमृतेश सिन्हा
मुंगेर में पांच लाख रूपये रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने मिलकर होटल संचालक को गोली मार दी और फरार हो गए. वहीं भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसे गस्ती कर रही पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और गंभीर अवस्था में पीड़ित व अपराधी दोनों को सदर अस्तपताल में भर्ती कराया. वहीं घायल होटल संचालक को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया. घटना देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक की है.
दरअसल सुजावलपुर निवासी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई मो रमजान कलंदर कोलकाता बिरयानी हाउस नाम से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर में होटल चलाते हैं. कुछ दिन पूर्व से ही हाजी सुजान निवासी आमिर और उसके अपराधी साथी गुड्डू और रॉकी के द्वारा पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी भी दी जाती थी. साथ ही उन लोगों के द्वारा हमेशा दुकान में बिना पैसे दिए हुए बिरयानी ले जाया जाता था और पैसे मांगने पर हथियार का भी दिखा जान मारने की धमकी के साथ गाली गलौज की जाती थी.
बीती देर रात 9:00 बजे इन लोगों के द्वारा पांच प्लेट बिरयानी का आर्डर दिया गया. पैसे मांगने पर गाली गलौज देते हुए चले गए. साथ में 5 लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही, नहीं देने पर पुनः अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए वे चले गए. कुछ देर बाद वे अपराधी शराब के नशे में पुनः वापस उसके दुकान में आए और रंगदारी के 5 लाख रुपये की मांग करने लगे. जिसे नहीं देने पर उन लोगों ने दुकान में काम कर रहे छोटे भाई रमजान कलंदर गोली मार दी. गोली मो रमजान कलंदर के पेट में जा लगी और वो वही गिर गया. गोली मरने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे. भाग रहे आधा दर्जन अपराधियों में से एक अपराधी आमिर स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
Comments are closed.