मुंगेर : कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी और विधायक अंनत सिंह ने विपक्ष पर किया वार

अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/KlXqcRTzSlw
मुंगेर में मंगलवार को तिलक मैदान में महागठबंधन की तरफ से कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें मुंगेर लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने शिरकत किया. वहीं महागठबंधन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान तिलक नीलम देवी ने विपक्षी प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा विपक्ष का कोई अता-पता नहीं है, उनके बारे में बोलना बेकार है. वहीं इसके जवाब में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने कहा कि उनके आगे सबकी जमानत जब्त हो जाएगी.
दरअसल मुंगेर लोकसभा में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. वहीं नेता अपने पक्ष में वोट कराने को लेकर जनता के घर-घर पहुंच रहे है. इस बीच मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी आज पहली बार मुंगेर पहुंची और महागठबंधन के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में हिस्सा लिया. वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन नीलम देवी और महागठबन्धन के जिलाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया. वही दिल्ली से आये गायक के गीत पर कार्यकर्ताओ ने जमकर ताली बजायी. वही पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने कही महागठबंधन के जो मुद्दे है वो जनता के बीच जा रही हूँ. उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी और भ्रष्टाचार आदि से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओ के दुःख सुख में खड़ी रहूंगी और महिलाओ को सम्मान दिलाऊंगी. वहीं उन्होंने विपक्षी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का कोई अता पता नहीं है और उनके बारे में बोलना बेकार है.
वहीं मोकामा विधायक अनंत सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उसकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा विपक्षी के सम्म्मेलन में 100-150 लोगों की भीड़ होती है लेकर हमारे कार्यक्रम में लोगो को बैठने की जगह नहीं है. उन्होंने कहा हम जानते है जनता जिसके ज्यादा है वो प्रत्याशी जीत हासिल करती है और जिसके पास कम है वो प्रत्याशी हारते है.
Comments are closed.