Abhi Bharat

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत जदयू नेता मो सलाम के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/MJ_Su1AgUO4

मुंगेर में राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष रहे दिवंगत जदयू नेता मो सलाम को श्रद्धांजलि देने आज रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे. जहां वे मो सलाम के गृह आवास पूरबसराय दिलवारपुर मोहल्ले पहुंचे. वहीं सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

बता दें कि राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष रहे दिवंगत जदयू नेता मो सलाम का विगत 19 जून को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे तथा विगत 13 मई को उनके किडनी का ट्रांसप्लांट सर्जरी किया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मो सलाम राज्य अल्पसंख्यक आयोग के भी अध्यक्ष रहे थे तथा जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के भी अध्यक्ष थे. उनके निधन के बाद रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर पहुंचे तथा उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

इस मौके पर सीएम ने उनकी पत्नी तथा 15 वर्षीय पुत्र आतिफ सलाम से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री दोपहर 1:05 बजे राजगीर से हेलिकाप्टर से सफियाबाद स्थित हवाई अड्‌डे पर पहुंचे। जहां प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, भागलपुर के जोनल आईजी, डीएम राजेश मीणा तथा प्रभारी एसपी राकेश कुमार ने उनकी अगुआई की. इसके बाद वे लगभग 1.15 बजे दिलावरपुर स्थित मो. सलाम के घर पहुंचे. उनके साथ ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार भी थे. जबकि जदयू नेता सह एमएलसी अशोक चौधरी तथा तनवीर अख्तर, तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी पूर्व से ही मो सलाम के घर पर मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.