मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को किया संबोधित, लोस उम्मीदवार ललन सिंह के लिए मांगा वोट
अमृतेश सिन्हा
https://youtu.be/E2Vcc2k938M
मुंगेर के हवेली खड़गपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोस प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लिए चुनावी सभा किया. जहां उन्होनें अपनी उपलब्धियों का जमकर बखान किया.
खंड बिहारी बेसिक स्कूल के मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में सीएम ने कहा कि केंद्र में फिर से मोदी जी की नेतृत्व में सरकार बनेगी. जिससे बिहार की भी अपनी विशेष क्षमता बढ़ेगी और बिहार तरक्की की राह पर अग्रसर और गांव-गांव रौशन होगा. लोगों के जीवन से लालटेन का काम खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि हरगांव अब रौशन हो रहा है. लालटेन युग की समाप्ति हो गई है. उन्होंने बीपीएल, एपीएल के सभी 60 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 15 साल तक पति-पत्नी का राज रहा. महिला मुख्यमंत्री बनी लेकिन महिला के लिए कुछ भी नहीं किया. हमारी सरकार जब नवंबर 2005 में आई तो पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया. जीविका समूह बनाया गया. शराबबंदी के लिए जब मानव श्रृंखला बनाई गई थी तो राजद सुप्रीमो मेरे हाथ में हाथ डालकर इसका समर्थन कर रहे थे. जबकि उन्हीं के पार्टी के लोग शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं. विपक्ष पर उन्होंने हालांकि ज्यादा तीक्ष्ण बयान नहीं चलाए पर सरकार की उपलब्धियों को मतदाता को जरूर रूबरू कराया.
वही इस मौके पर उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, भाजपा नेता अजफर शम्सी, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी आदि ने भी संबोधित किया.
Comments are closed.