Abhi Bharat

मुंगेर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बहनोई-साले की मौत

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में बुधवार को बाइक एवं 407 पिकअप वैन के आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार साला बहनोई की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही.

दरअसल इन दिनों तेज रफ्तार का कहर बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. और आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होती रहती है. आज असरगंज-तारापुर मुख्य पथ के शंभूगंज मोड़ के पास साला और बहनोई जो कि हलवाई का काम करता था और अपने काम के सिलसिले में बाइक से जा रहा था कि उसी समय शंभूगंज मोड़ के पास उसकी टक्कर सामने से आ रही टैंपू से हो गई और उसके बाद पीछे से आ रहे 407 पिकअप भान से टकरा गयी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर असरगंज तारापुर मुख्य पथ को शंभूगंज मोड़ के पास दोनों के शव को रख के जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों काफी मेहनती युवक थे और इन दोनों के चले जाने के बाद उनकी परिवार की आर्थिक और मानसिक दोनों स्थिति दयनीय हो गई है और वह चाहते हैं कि सरकार इन दोनों के मौत का मुआवजा उनके परिजनों को दे.

You might also like

Comments are closed.