Abhi Bharat

मुंगेर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी थानों को किया गया अलर्ट, प्रभारी मंत्री संजय झा करेगें झंडोत्तोलन

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/1GxIW4jjLo0

मुंगेर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान के अलावा जिले के सभी नक्सल थानों को अलर्ट किया गया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतिजाम किये गए हैं. व्यापक संख्या में पुलिस बल के अलावा अत्याधुनिक मशीनों की मदद से आने वाले लोगों की सघन जाँच भी की जाएगी. मुंगेर के प्रभारी मंत्री संजय झा करेगें झंडोतोलन.

एसपी ने जिले के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. इसी कारण पोलो मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में 22 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पुलिस बल को प्रतिनियुक्त की गई है. पोलो मैदान में क्रिकेट और फुटबॉल मैच के लिए एक और नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए तीन दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.

मुख्य समारोह स्थल पर आमंत्रित सदस्यों को बैठाने के लिए मंच के दोनों तरफ बैठने की व्यवस्था की गई है. पोलो मैदान के पश्चिमी द्वार से आम लोगो का प्रवेश होगा. निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डीएम और एसपी को संयुक्त रूप से परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करना था. आज एसपी और डीडीसी ने निरिक्षण में पुलिस पदाधिकारियों की पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम पोलो मैदान में सम्प्पन करवाया गया.

एसपी गौरव मंगला ने अपने ऑर्डर में सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिला उग्रवाद प्रभावित होने के कारण 15 अगस्त 2015 के अवसर पर धमकी भरे पत्र मिलने और हाल के दिनों में जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर आतंकियों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों, सरकारी संस्थानों, महत्वपूर्ण व्यक्तियों, विद्यालयों, सुरक्षाबलों को लक्षित कर कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में विशेष शाखा एवं गृह विभाग के द्वारा भी पत्रों के माध्यम से सूचना देते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसी कारण जिले के सभी पदाधिकारियों को सचेत रहने को कहा गया है. वहीं नक्सल थानों को अपने क्षेत्रों में नक्ससलियों की हर गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.

You might also like

Comments are closed.