Abhi Bharat

मुंगेर : आग लगने से दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/zkUfvNKSl2w

मुंगेर में बुधवार की रात खाना बनाने के दौरान एक दर्जन फुस के घरो में आग लग गई. किसी तरह ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि अगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं नहीं हुआ वहीं सदर अंचलधिकारी और स्थानीय थाना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली पंचायत के धोताल महतो टोला में अचानक संजीव मंडल के घर से निकली चिंगारी ने आस-पास एक दर्जन घर को जलाकर खाख कर दिया. ग्रामीण कुछ समझते कि आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगो ने किसी तरह अपनी जान बचायी. वही इस अगलगी घटना को देख आस-पास के ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन जब आग काबू नहीं हुआ तो पंचायत के मुखिया ने अग्निशम विभाग और स्थानीय प्रसाशन को सुचना दी. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मोके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

वहीं पंचायत के मुखिया बांके बिहारी ने बताया की खाना बनाने के दौरान एक घर से निकली चिंगारी ने कई घरो को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन कई घरो के सामान सामान जलकर खाख हो गए. वहीं सदर अंचाधिकारी दिव्य राज गणेश ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है, आग कैसे लगी शार्ट सर्किट या खाने बनाने के दौरान निकली चिंगारी से. उन्होंने कहा स्थल पे जाँच की जा रही है कि कितने परिवारों के घर जले है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.