Abhi Bharat

मोतिहारी : वैशाली से लूटा गया वाशिंग पावडर से लदा ट्रक बरामद, दस लूटेरों को पुलिस ने दबोचा

एम के सिंह

मोतिहारी में एनएच पर माल लदे वाहनों को लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पूर्वी चंपारण पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की है. वैशाली जिले के भगवानपुर में लूटे गये घड़ी डिटरजेंट पाउडर से लदे ट्रक को जिले की मेहसी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

बता दें कि मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी के सूझबूझ से पुलिस को यह कामयाबी मिली है. पुलिस ने 6 लूटेरों को दो तमंचों, छह कारतूस, एक बाइक व एक कार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार वाहन लूटेरों की निशानदेही पर चार अन्य लूटेरे भी पकड़े गये हैं. इस लूट कांड में शामिल अन्य लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी में जुटी है. ट्रक पर लदे करीब 12 लाख 1 हजार 20 रुपये के घड़ी डिर्टेजेंट पाउडर की बरामदगी भी हो गई है. लूटेरों ने इसमें से 4 बैग डिटर्जेंट पाउडर को बाजार में बेच दिया था, उसे भी पुलिस ने बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक मालिक गोपालगंज निवासी विजय कुमार सिंह ने अपने ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगवा रखा था. उन्होंने ही पुलिस को ट्रक का लोकेशन बताया. लोकेशन के आधार पर थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार 10 अपराधियों के अलावा अन्य की गिरफ्तारी की भी संभावना है. जिले के एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देश पर चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चम्पारण के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लूटेरों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है. सभी लूटेरों के पकड़े जाने के बाद ही नामों का खुलासा हो पाएगा.

ट्रक नम्बर 02 क्यू 1768 हाजीपुर से घड़ी डिटर्जेंट वासिंग पाउडर लादकर गोपालगंज जा रहा था. वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा गांव के पास अपराधियों ने सड़क पर पेड़ काटकर गिरा दिया था. ट्रक जब वहां रूका तो अपराधियों ने ट्रक को घेर लिया. ट्रक ड्राइवर यूपी निवासी अमरेश यादव व खलासी वृति टोला गोपालगंज निवासी विश्वकर्मा यादव को अपराधियों ने बंधक बना लिया. उनके मोबाइल एवं दो हजार रुपये भी लूट लिए. नशे की गोली खिलाकर दोनों को बेहोश कर दिया. बेहोश होने पर उन्हें रास्ते में ट्रक से नीचे फेंक दिया. जब उन्हें होश आया तो दोनों एक लाइन होटल के पास गए. होटल मालिक से फोन लेकर दोनों ने इसकी सूचना ट्रक मालिक विजय कुमार सिंह को दी.

गाड़ी मालिक ने मोतिहारी एसपी व मुजफ्फरपुर एसपी से संपर्क कर बताया कि उनका जीपीएस सिस्टम गाड़ी का लोकेशन मोतिहारी के मोतीपुर के बीच बता रहा है. इसके बाद मोतिहारी एसपी श्री शर्मा ने विभिन्न थानों को सतर्क कर दिया और विजय सिंह से संपर्क में रहने को कहा. फिर क्या था मेहसी के दामोदरपुर के पास थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने छापेमारी करके एक लाइन होटल के पास 6 अपराधियों को दबोच लिया.

चकिया डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम में चकिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी, पीपराकोठी थानाध्यक्ष आशीष रंजन ऐवं पीपरा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा को शामिल किया गया है. इन लूटेरों की गिरफ्तारी से बड़े पैमाने पर वाहन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है.अंतरजिला वाहन लूटेरा गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली पुलिस ने तत्काल राहत की सांस ली है.

You might also like

Comments are closed.