Abhi Bharat

मोतिहारी : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि सहकारी संस्थान एवं पटेल स्मारक का किया शिलान्यास

एम के सिंह

पीएम मोदी की ही देन है कि आज पा​किस्तान हमारे देश के सामने घुटना टेक रहा है. चीन को हमारी सेना ने पीछे ढकेल दिया. वर्तमान भारत पीएम मोदी का नया भारत है. उक्त बातें पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम व भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कही. वे यहां सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि सहकारी संस्थान एवं पटेल स्मारक के शिलान्यास समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. रविवार को पटना के गांधी मैदान में होने वाली एनडीए की संकल्प रैली में लोगों से भाग लेने की अपील भी योगी ने मंच से की.

यूपी के सीएम ने कहा कि घड़ी की सुई को हमने उल्टा घुमाया. अब हम आंख दिखाते हैं तो पड़ोसी देश घुटने टेकते हैं. अब हमारी सेना पड़ोसी देश में जाकर आतंकियों को सफाया कर रही है. यह भारत के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि आज यदि भारत किसी भी देश की आंख में आंख डालकर बात कर पा रहा है, तो यह‍ वर्तमान सरकार और पीएम मोदी का कमाल है. वहीं डोकलामा का उदाहरण देते योगी ने हुए कहा कि हमारी सेना ने चीन की सेना को पीछे कर दिया. इसे देखकर पूरा देश गदगद है.

उन्होंने कहा कि देश के सम्मान की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से उन्होंने स्थिति संभाली, वह किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर बिना शर्त रिहा कर दिया. विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी इस बात का प्रमाण है कि भारत की बात विश्व मंच पर गंभीरता से सुनी जा रही है. योगी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश असमंजस में था. लेकिन पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि यदि हमारे अभिनंदन को कुछ हुआ तो पाक समझ लें. यह कहने की ताकत इसके पहले भारत के किसी प्रधानमंत्री में नहीं थी. उन्होंने कहा कि केवल कूटनीति ही नहीं, विकास कार्य में भी मोदी सरकार का जवाब नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा है. वहां जाकर आपलोग उनकी बातों को सुनें. देश ताकत व विकास के साथ आर्थिक क्षेत्र में महाशक्ति बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है और यह सब महज साढ़े चार साल के कार्यकाल में हुआ है.

वहीं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चौतरफा विकास हो रहा है. पीएम मोदी को भारतीय राजनीति का असली हीरो बताते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि पीएम के सूझबूझ का ही परिणाम है कि आज भारत के विकास की चर्चा विदेशों में भी हो रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश के किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए लगातार कार्य कर रही है और इसका परिणाम भी जनता के सामने है.

इससे पहले पिपराकोठी पहुंचने पर यूपी के सीएम का स्वागत बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव एवं एमएलसी बबलू गुप्ता ने फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर किया. सीएम योगी को देखने एवं सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जूटे थे. योगी के सभा स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गये थे.

You might also like

Comments are closed.