मोतिहारी : अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वैशाली-अरेराज मार्ग पर घटी, वहीं दूसरी घटना कोटवा के एनएच 28 पर बंगरा चौक के समीप घटी.
बता दें कि वैशाली-अरेराज मार्ग पर जिले के संग्रामपुर में हीरो बाइक ऐजेंसी के समीप जहां ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई और बोलेरो के परखच्चे उड़ गये. वहीं इस सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा आदमी बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मृतक 27 वर्षीय अजय बताया जाता है जबकि गंभीर भारत भूषण प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मोतिहारी रेफर कर दिया. दोनों हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है.
उधर, जिले के कोटवा में सड़क दुर्घटना में एनएच 28 पर बंगरा चौक के समीप एक युवक की मौत हो गई. मृतक थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का अरुण मिश्रा बताया जाता है. युवक बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा दिया है. इस दुर्घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है.
Comments are closed.