Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में मनी पूर्व सांसद पितांबर सिंह की जयंती, केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे सीपीआई के नेता

एम के सिंह

https://youtu.be/tSgM4YNVfmw

पूर्वी चंपारण जिले के सुदूर देहाती कढ़ान-बैरिया गांव में साधारण किसान के घर पैदा हुए पूर्व सांसद पितांबर सिंह ने अपनी संगठन क्षमता के बल पर केसरिया से विधानसभा एवं लोकसभा तक का सफर तय किया. स्वर्गीय कॉमरेड पितांबर सिंह वास्तव में गरीबों के मसीहा थे. उक्त बातें केसरिया मिडिल स्कुल के प्रांगण में सीपीआई की ओर से आयोजित पूर्व सांसद पितांबर सिंह जयंती समारोह को संबंधित करते हुए सीपीआई राज्य सचिव मंडल के सदस्य जब्बार आलम ने कही.

उन्होंने कहा कि पिछली बार देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को पीएम की गद्दी सौंप दी लेकिन जनसमस्याएं जस की तस बनी हुई है. पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार को जनविरोधी-किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने चंपारणवासियों से आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को हराने की अपील की.

वहीं बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एमएलसी केदारनाथ पांडेय ने कहा कि जब तक देश के आखरी आदमी को आर्थिक आजादी नहीं मिल जाती, तब तक सीपीआई, लाल झंडा एवं पीताम्बर सिंह जिंदा रहेंगे. स्वर्गीय पीताम्बर सिंह को चंपारण का लेनिन बताते हुए कहा कि वे जिंदगी भर समाज के अंतिम व्यक्ति की आर्थिक आजादी को लेकर संघर्ष करते रहे.उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो कभी इंसान का शोषण नहीं करती बल्कि उसे बराबरी का हक दिलाने का काम करती है. एमएलसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज संविधान गिरवी पड़ गया है. जबकि संविधान बोलने का हक देता है. उन्होंने शिक्षा की बिगड़ती स्थिति पर कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब देश के सभी स्कूल बंद हो जाएंगे. आज शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहे हैं. शिक्षा में दलाली चरम पर है.

जयंती समारोह को सीपीआई राज्य कार्यकारणी डॉ शंभुशरण सिंह, राज्य नेता रामबाबू कुमार, पूर्व सांसद के एम मधुकर की पुत्री शालिनी मिश्रा, सीपीआई के जिला सचिव रामवचन तिवारी, विजय शंकर सिंह,राजेन्द्र सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, गया प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, सुबोध पाठक, कल्याणुर के नेता रामायण सिंह, कौशल किशोर सिंह एवं युवा नेता केएन सुमन सहित राज्य एवं जिले के दर्जनों सीपीआई नेताओं ने संबोधित किया.

इससे पूर्व लाल झंडे से लैस सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीपीआई के नेता अतीक अहमद खां एवं राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला, जो केसरिया के मुख्य मार्गो से होते हुये मिड्ल स्कूल स्थित सभास्थल पर पंहुचा. जयंती के अवसर पर केसरिया के पितांबर चौक पर स्थापित पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उन्हें नमन किया. जयंती समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध सीपीआई नेता हेमनारायण सिंह एवं मंच का संचालन पार्टी के केसरिया अंचल इकाई के सचिव नेजामुद्दीन खां ने किया.

You might also like

Comments are closed.