मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में तेज रफ्तार वाहन ने दो बच्चों को कुचला, आक्रोशितों ने किया एनएच जाम

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. रविवार की सुबह तेज रफ्तार के कहर ने दो बच्चों की जान ले ली. यह हृदयविदारक घटना जिले के पिपराकोठी मुख्य चौक पर हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
घटना के संबंध में बताया गया है कि पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मुख्य चौक के निकट आज सुबह अनियंत्रित टैंकर ने दो बच्चों को रौंद डाला. इस घटना में दोनों बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक बच्चों की पहचान पिपराकोठी के मंझरिया गांव निवासी नर्मदेश्वर सहनी के 8वीं वर्ग के छात्र पुत्र पीयूष कुमार और परशुराम सहनी की पुत्री 9 वीं वर्ग का छात्रा उषा कुमारी के रुप में की गयी है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे एक ही साईकिल पर सवार होकर सुबह में कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में लापरवाह टैंकर चालक ने बच्चों को रौंद डाला.
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे. आक्रोशित लोगों ने टैंकर के ड्राइवर को कब्जे लेकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरु कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पिपराकोठी के सीओ भास्कर कुमार मंडल और थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास शुरु कर दिया. घंटो के प्रयास एवं सीओ द्वारा दोनों मृतक बच्चों के परिजनों को शीघ्र ही मुआवजा राशि का चेक उपलब्ध कराने के ठोस आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया. करीब तीन घंटे तक एनएच जाम रहने से फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. परिचालन सुचारू कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Comments are closed.