Abhi Bharat

मोतिहारी : पॉलिटेक्निक छात्र की अपहरण कर हत्या, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, चचेरा मामा गिरफ्तार

एम के सिंह

मोतिहारी से बड़ी खबर है. जहां एक कलयुगी मामा द्वारा अपने भांजे का अपहरण कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र की है. कलयुगी मामा ने फिरौती के लिए पहले अपने भांजे का अपहरण किया और बाद में अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर डाली और शव को ठिकाने लगा दिया.

बता दें कि आज से पांच दिन पहले लॉज से गायब हुए पॉलिटेक्निक के छात्र शाहिल तिवारी का शव पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला है. अपराधियो ने महज 100 रुपया खर्च खर शाहिल का कब्र खुदवाया था. शाहिल रघुनाथपुर के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. वह अचानक 15 नवंबर को को लॉज से गायब हो गया था. शाहिल के गायब होने के बाद परिजनों ने पहले तो गुमशुदगी और फिर बाद में अपहरण का मामला रघुनाथपुर ओपी में दर्ज करवाया था. शाहिल के लापता होने के दूसरे दिन से अपराधी शाहिल के ही मोबाईल फोन से उसके पिता को फोन कर 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगे. अपहरणकर्ता मंगलवार की सुबह तक फिरौती की मांग करते रहें.

वहीं पुलिस ने सीसीटीवी और टॉवर लोकेशन के आधार पर शाहिल के चचेरे मामा और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि शाहिल की हत्या 15 नवंबर की रात में ही करके उसका शव मिट्टी में दफन कर दिया गया है. मामा की निशानदेही पर बुधवार को बालगंगा नदी के किनारे कब्र खोदकर शाहिल का शव पुलिस ने निकाला. पुलिस ने कब्र खोदने में प्रयुक्त जेसीबी को भी बरामद किया है. मृतक के गिरफ्तार चचेरे मामा द्वारा लगातार बयान बदले जाने की वजह से पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. वहीं छात्र शाहिल का शव बरामद होते ही उसके घर में कोहराम मच गया है.

You might also like

Comments are closed.