Abhi Bharat

मोतिहारी : ढाका में स्थिति हुई सामान्य, डीएम-एसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण के ढाका में रविवार की देर शाम ताजिया जुलूस को लेकर दो पक्षों में हुए तनाव के बाद आज सोमवार को स्थिति सामान्य हो गयी है. लोगों में विश्वास स्थापित करने के लिए जिले के डीएम रमण कुमार और एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा लगातार ढाका में कैंप कर रहे हैं.

जिले के दोनों पदाधिकारियों ने आज सशस्त्र बल के साथ सिकरहना के अनुमंडल मुख्यालय ढाका में फ्लैग मार्च किया. डीएम-एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. डीएम ने कहा कि प्रशासन सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और वाट्सएप पर भी नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.विधि-व्यवस्था को लेकर ढाका शहर के हरेक चौक-चौराहे पर पुलिस बल और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गयी है. ढाका शहर की ज्यादातर दुकानें आज बंद है.हालांकि लोगों का आना-जाना जारी है.

बता दें कि रविवार की देर शाम ढाका व शिकारगंज में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए थे. इस दौरान जमकर पथराव हुआ और एक दूसरे पर हमला भी किया गया. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. घटना की सूचना पर पहुंची ढाका थाने की पुलिस गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ भी कर दिया था. इस घटना के बाद से ढाका में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा रात में ही ढाका पहुंच गये थे.

You might also like

Comments are closed.