मोतिहारी : सांसद डॉ संजय जयसवाल ने गैस एजेंसी का किया उद्घाटन
एम के सिंह
पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की एनडीए सरकार सुदूर गांवों के अंतिम व्यक्ति के रसोई तक गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. उक्त बातें लोकसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने आज कल्याणपुर प्रखंड के माधोपुर में केसरनाथ एचपी गैस एजेंसी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व डॉ जायसवाल ने केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोंचारण के बीच फीता काटकर गैस एजेंसी का विधिवत उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को खाना बनाने के दौरान जो परेशानी होती थी उसे दूर करने के लिए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की है. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की देन है कि आज माधोपुर जैसे सुदूर गांव में एचपी गैस एजेंसी का उद्घाटन हो रहा है. सांसद डॉ. जायसवाल ने नव उद्घाटित एचपी गैस एजेंसी के संचालक आशीष जायसवाल एवं पूर्व मुखिया अरुण कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस गैस एजेंसी के माध्यम से उज्जवला योजना का लाभ जरुरतमंद गरीबों तक जरूर पहुंचेगा.
उद्घाटन समारोह को केसरिया के विधायक डॉ राजेश कुमार, प्रदेश जदयू के वरीय नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मधुरेश प्रियदर्शी, आरा की डीएसपी काजल जायसवाल, जदयू नेता ई शशि सिंह, पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, संजय जायसवाल एवं युवा समाजसेवी ऋषिराज सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया. आगत अतिथियों का स्वागत केसरनाथ एचपी गैस एजेंसी की ओर से संचालक द्वय क्रमशः आशीष जायसवाल एवं पूर्व मुखिया अरुण कुशवाहा ने किया. उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
Comments are closed.