Abhi Bharat

मोतिहारी : विधायक ने किया हरिहर पेट्रोल पंप का उद्घाटन

एम के सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत रामजानकी पथ पर कैथवलिया में नवनिर्मित हरिहर पेट्रोलियम नामक पेट्रोल पंप का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने नव उद्घाटित पंप के प्रथम ग्राहक की कार में अपने हाथों पेट्रोल भी डाला.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कल्याणपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में इस पेट्रोल पंप के खुलने का लाभ यहां के आम लोगों के साथ किसानों को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल अपनी शुद्धता एवं सही माप के लिए प्रसिद्ध है. यह पेट्रोल पंप कंपनी की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएगा. मौके पर उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इंडियन ऑयल के चीफ डीवीजनल रिटेल सेल्स मैनेजर सुभाष रंजन सिन्हा ने कहा कि इंडियन ऑयल गुणवत्तापूर्ण पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इंडियन ऑयल की ओर से ग्राहकों के लिए चलाई जाने वाली अनेक योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप पर बहुत जल्द कैशलेस खरीदारी की शुरुआत की जाएगी. इस आवसर पर पेट्रोल पंप के प्रथम ग्राहक दीपेंद्र कुमार को फूल-माला, मोमेंटो एवं चांदी का सिक्का देकर विधायक एवं मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया.

आगत अतिथियों का स्वागत हरिहर पेट्रोलियम की ओर से बबन सिंह, ललन सिंह, मदन सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह एवं सुबोध कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वरीय भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार सिंह ने की जबकि मंच का सफल संचालन सतीश कुमार साथी ने किया.

पेट्रोल पंप उद्घाटन के मौके पर कंपनी के मोतिहारी के सेल्स मैनेजर दिनेश कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामशरण प्रसाद यादव, मुखिया भूपनारायण पांडेय, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, साधु तिवारी, कामेश्वर सिंह, अभय ठाकुर, बृजकिशोर सिंह एवं पंडित मनीष चतुर्वेदी सहित सैकड़ों किसान एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.