Abhi Bharat

मोतिहारी : 03 सितंबर से खुलेगा महात्मा गांधी केविवि, कुलपति ने की घोषणा

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में स्थापित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय पुनः 03 सितंबर से खुल जाएगा. एमजीकेविवि के कुलपति डॉ अरविंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है. यहां के अधिकारी एवं कर्मचारी आज से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

मालूम हो कि विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा फेसबुक पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद काफी हो-हंगामा हुआ था. इतना ही नहीं कुछ युवकों ने उक्त प्रोफेसर के साथ मारपीट भी किया था. इन्हीं प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए कुलपति ने विगत 20 अगस्त से साइन डाई लगाकर विश्वविद्यालय को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया था. विश्वविद्यालय को बंद करने के साथ ही कुलपति ने छात्र-छात्राओं को छात्रावास खाली करने के आदेश भी जारी किये थे. 20 अगस्त से ही विश्वविद्यालय बंद चल रहा था.

विश्वविद्यालय बंद होने से यहां के नामांकित छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया था. चंपारण के बुद्धिजीवियों ने अनिश्चित काल के लिए बंद विश्वविद्यालय को खोले जाने पर मानव संसाधन मंत्रालय एवं कुलपति के प्रति आभार जताया है.

You might also like

Comments are closed.