Abhi Bharat

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर से अपहृत मासूम पूर्वी चंपारण के चकिया से सकुशल बरामद, चचेरा मामा निकला अपहरण का मास्टरमाइंड

मधुरेश कुमार सिंह

शारदीय नवरात्र के दौरान शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा बिहार पुलिस पर भी अपनी कृपा बरसा रही हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस को पूर्वी चंपारण जिले में भारी सफलता हाथ लगी. बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर से अपहृत सात वर्षीय मासूम नागमणि को चकिया से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में डीआईयू और अहियापुर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया है. अपहर्ताओं ने बच्चे को मुक्त करने के लिए बतौर फिरौती तीस लाख रुपये मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी. पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए घटना के चौबीस घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगदम्बा नगर से 12 अक्टूबर को सात वर्षीय मासूम नागमणि का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब उक्त बच्चा अपने पिता के साथ शाम में मंदिर गया था. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. घटना के दूसरे दिन फोन कर अपहर्ताओं ने बच्चे के पिता को उसके पुत्र नागमणि के अपहरण की खबर देते हुए 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती से जुड़ी कॉल आने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

वहीं अपरहण की खबर मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई शुरु करने का निर्देश दिया. इस टीम ने बच्चे की बरामदी के लिए लगातार छापेमारी शुरु कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने रविवार की देर रात पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से उक्त बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बच्चे के अपहरण में उसके घर के किसी करीबी सदस्य का हाथ है.इस मामले में गिरफ्तार तीनों अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बच्चे के चचेरे मामा के कहने पर इनलोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी के मुताबिक बरामद बच्चे का चचेरा मामा ही उसके अपहरणकांड का मास्टर माइंड है. हालांकि उसका चचेरा मामा अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. दुर्गा पूजा के खुशनुमा माहौल में बच्चे की सकुशल बरामदगी से उसके घर की रौनक एकाएक बढ़ गयी है. घर के सभी सदस्य माता रानी की जय जयकार कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.