मोतिहारी : केसरिया विधायक डॉ राजेश कुमार सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में शुक्रवार की रात्रि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां केसरिया के विधायक डॉ राजेश कुमार बाल-बाल बच गये. घटना के दौरान अगर ऐन मौके पर विधायक के चालक ने अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे नहीं उतारा होता तो उस वक्त बड़ा हादसा हो सकता था.
मिली जानकारी के अनुसार केसरिया के विधायक डॉ राजेश कुमार शुक्रवार की रात्रि विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर अपने पैतृक गांव डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के पुरैना स्थित घर लौट रहे थे. इसी दौरान रात्रि करीब 9:15 बजे वैशाली-अरेराज स्टेट हाईवे 74 पर जब उनकी गाड़ी केसरिया टोला के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा की ओर से लापरवाही से एक चालक ट्रक लेकर एकाएक विधायक की गाड़ी के सामने आ गया. विधायक के चालक ने परिस्थिति को तुरंत भांप लिया और एक झटके में अपनी गाड़ी को सड़क के नीचे उतार लिया तब जाकर विधायक सहित उनकी गाड़ी पर सवार अन्य लोगों की जान बची. स्थानीय लोगों ने बाद में ट्रक को घेर लिया.
वहीं विधायक डॉ कुमार ने इसकी सूचना केसरिया थाने को दी. पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर मौके पर पहुंची केसरिया पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अन्तर्गत अबूचक निवासी ट्रक चालक रामपुकार राय एवं जगन्नाथपुरा डोकरा निवासी उपचालक सुबोध सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया. केसरिया थाने के एएसआई जीतेन्द्र प्रसाद सिंह एवं विनोद कुमार ने ट्रक चालक और उपचालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया. मेडिकल जांच में चिकित्सक ने दोनों के शराब पीने की पुष्टि कर दी. एएसआई जीतेंद्र प्रसाद सिंह के आवेदन पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नशे की हालत में विधायक की गाड़ी को निशाना बनाने वाले ट्रक चालक एवं उपचालक को पुलिस ने आवश्यक पुछताछ के बाद जेल भेज दिया.
उधर, इस संदर्भ में विधायक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ईश्वर की कृपा एवं केसरिया क्षेत्र की महान जनता के आशीर्वाद से बीती रात्रि वे बाल-बाल बच गये. इस मामले में सहयोग के लिए विधायक डॉ कुमार ने स्थानीय लोगों और त्वरित कार्रवाई के लिए केसरिया पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.
Comments are closed.