Abhi Bharat

मोतिहारी : कल्याणपुर प्रखंड में होगा व्यापक किसान आंदोलन

एमके सिंह

पूर्वी चंपारण जिले के सबसे बड़े प्रखंड कल्याणपुर के किसान सुशासन में भी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. यहां के किसान अब केन्द्र एवं राज्य प्रायोजित कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. इस आशय का फैसला प्रखंड के राजपुर स्थित केसर कोल्ड स्टोरेज के प्रांगण में आज आयोजित किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया.

कल्याणपुर प्रखंड के वरीय किसान मोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता मंयकेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ यहां के किसानों को समय पर नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कल्याणपुर प्रखंड में एक बड़े किसान आंदोलन की आवश्यकता जताते हुए इलाके के किसानों से अपने हक की प्राप्ति के लिए संगठित होने का आग्रह किया. वहीं प्रखंड के प्रगतिशील किसान अनिल कुशवाहा ने बैठक में कहा कि किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी किसान अपने हक की प्राप्ति के लिए प्रखंड, जिला एवं राजधानी पटना तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.

बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री फसल क्षति योजना में कल्याणपुर प्रखंड के दरमाहा एवं परसौनी वाजिद सहित दस पंचायतों की उपेक्षा का मुद्दा छाया रहा. बैठक में उपस्थित किसानों ने सर्वसम्मति से एक गैर राजनैतिक किसान संगठन के गठन का प्रस्ताव पारित किया. इसके लिए इक्कीस सदस्यीय समिति की भी घोषणा की गई. यह समिति नये संगठन का नाम, संविधान एवं आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करेगी. किसान संगठन के नाम एवं पदाधिकारियों के नाम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.

बैठक में राजेंद्र कुशवाहा, श्याम कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, साधु तिवारी, राजकिशोर सिंह, छोटन सिंह, विनोद बिहारी यादव, रत्नेश कुमार, अनिल सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, मुंशी प्रसाद कुशवाहा, प्रभु सिंह एवं बृजकिशोर पटेल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. कोटवा के प्रगतिशील किसान राजदेव यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किए जाने के साथ ही बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई.

You might also like

Comments are closed.