मोतिहारी : मांगों के समर्थन में रसोइया संघ सड़क पर उतरा, नई दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग को किया जाम
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट में रसोइया संघ के सदस्यों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर कब्जा जमा लिया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रसोइया संघ के सड़क पर उतरने से नई दिल्ली-काठमांडू राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों जाम रहा. इस दौरान रसोइय संघ के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन एवं सड़क जाम के कारण एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम से यात्री हलकान रहे. सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच संघ के नेताओं ने कहा कि आगामी दो जनवरी तक सरकार हमारी मांगें नहीं पूरी करती है तो सात जनवरी से सभी रसोइया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. रसोइया संघ की जिलाध्यक्ष शमसून खातनू ने कहा कि जिस वेतन पर हम सभी रसोइयों से काम कराया जा रहा वह काफी कम है. उन्होंने कहा कि हमारा वेतन कम से कम 18 हजार रुपए प्रतिमाह होना चाहिए.
वहीं एनएच जाम होने की सूचना पाकर केसरिया के अंचलाधिकारी रंजन कुमार डुमरियाघाट पहुंचे. अंचलाधिकारी ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी मांगों को डीएम एवं सरकार के पास पहुंचाया जाएगा. अंचलाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन दिये जाने के बाद आंदोलनकारियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया.
प्रदर्शनकारियों में संघ की कल्याणपुर प्रखंड सचिव हीरालाल मुन्ना, केसरिया प्रखंड सचिव कांति देवी, रीता देवी, लड्ड सिंह, शिला देवी, चन्द्रावती देवी, शिवनाथ पासवान, सलीना खातून, शीबा नाज, मंतुरण देवी प्रभावती देवी, सरस्वती देवी, सीता देवी, गीता देवी, हरिशंकर यादव, सुभाष चौधुर, मो.नुरुल्लाह, रामकुमारी देवी सहित सैकड़ों अन्य शामिल थे. प्रदर्शन एवं सड़क जाम के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे दलबल के साथ मौके पर डटे हुए थे.
Comments are closed.