Abhi Bharat

मोतिहारी : रुद्र सेना के पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, तीन कारोबारियों से मांगी थी 70 लाख की रंगदारी

मधुरेश कुमार सिंह

शारदीय नवरात्र के बीच पूर्वी चंपारण पुलिस को भारी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के अरेराज में तीन व्यवसायियों से 70 लाख की रंगदारी मांगनेवाले पांच अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाशों ने शहर के तीन बड़े व्यवसायी से 70 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. अरेराज के डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने इन अपराधियों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस, गुप्ती, चाकू और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है.

जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अरेराज के थोक गल्ला व्यवसायी मनोज कुमार, मिठाई व्यवसायी रामबाबू प्रसाद और मोबाइल व्यवसायी प्रिंस कुमार से 70 लाख की रंगदारी की मांग इन अपराधियों के द्वारा की गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज डीएसपी अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी मांगनेवाले गिरोह के सरगना अरेराज के हरदिया निवासी बाबुल पांडेय को गिरफ्तार किया.

बाबुल पांडेय के पास से पुलिस ने दो सिम भी बरामद कर लिया है. जिससे कॉल कर रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी में प्रयुक्त नंबर केरल का था. साथ ही पुलिस ने बाबुल के पास से एक पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस, दो लोडेड मैगजीन और एक गुप्ती और चाकू बरामद किया है. पुलिस टीम ने रुद्र सेना में शामिल सोनू कुमार, हरसिद्धि के चढ़रहिया के आर्यन कुमार, अरेराज गांव के उज्ज्वल कुमार और पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मनकररिया से रुपेश कुमार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 13 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. रुद्र सेना के सक्रिय सदस्य किशन पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छपेमारी की जा रही है. गिरफ्तार रुद्र सेना के गुर्गों के पास से अरेराज के 31 व्यवसायियों की लिस्ट बरामद की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार यह लिस्ट रंगदारी मांगने के लिए बनायी गयी थी. एसआईटी टीम में अरेराज के सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय, राजीव कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार सिंह, अशोक कुमार, और जितेंद्र कुमार शामिल थे. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पूर्वी चंपारण पुलिस ने राहत की सांस ली है.

You might also like

Comments are closed.